CricketZoneHindi

RCB’S first Win- IPL में विराट कोहली की टीम की ‘धमाकेदार’ शुरुआत, लगातार हार के बाद हताशा दूर, विजय माल्या नाचने लगे

Share This Post

IPL 2025- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के पहले मैच में विराट कोहली की टीम ने शानदार जीत दर्ज करके आलोचकों का मुंह बन्द कर दिया। गेंदबाजी और बल्लेबाजी हर विभाग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पिछले आईपीएल में जिस तरह शुरुआती नौ मैचों में आरसीबी हारी थी, उससे लग रहा था इस बार भी वही सिलसिला चलेगा।लेकिन पिछली विजेता कोलकाता को पहले ही मैच में बुरी तरह हराकर आरसीबी ने साबित कर दिया कि इस बार वो खिताब की बड़ी दावेदार है। विराट कोहली अंत तक विकेट पर डटे रहे, उससे टीम के पुराने मालिक विजय माल्या नाच पड़े। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru – RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders – KKR) को 7 विकेट से धूल चटा दी। ये जीत अपने आप में खास थी, क्योंकि आरसीबी ने न सिर्फ शानदार खेल दिखाया, बल्कि अपने पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) को भी खुश कर दिया। माल्या ने सोशल मीडिया पर इस जीत की तारीफ की और कमेंटेटरों पर भी थोड़ा तंज कसा। क्रिकेट ज़ोन हिन्दी में मैच की पूरी समीक्षा करके आपको बताएगा, कि कोलकाता कहां चूक गई।

टॉस का फैसला

RCB first win

ईडन गार्डन्स में जब मैच शुरू हुआ, तो सबकी नजरें इस बात पर थीं कि कौन सी टीम पहले क्या करेगी। आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने टॉस जीता और फैसला किया कि पहले गेंदबाजी करेंगे। ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि उनकी टीम ने बाद में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। दूसरी तरफ, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। केकेआर ने सोचा था कि वो अपने घरेलू मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे, लेकिन कहानी कुछ और ही बनी।

केकेआर की तेज शुरुआत, पर लगा ब्रेक

IPL

केकेआर की पारी की शुरुआत हुई क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और सुनील नरेन (Sunil Narine) के साथ। लेकिन डी कॉक ज्यादा देर नहीं टिक पाए और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की गेंद पर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद आए कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने मिलकर कमाल कर दिया। दोनों ने तेजी से रन बनाए और 10 ओवर में स्कोर 107/1 तक पहुंचा दिया। रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रन ठोके, जिसमें कई चौके-छक्के शामिल थे। नरेन ने भी 26 गेंदों में 44 रन बनाए। उस वक्त लग रहा था कि केकेआर 200 से ऊपर का स्कोर बनाएगी।
लेकिन फिर आया खेल का टर्निंग पॉइंट। आरसीबी के स्पिनर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने अपनी फिरकी का जादू चलाया। उन्होंने पहले रहाणे को आउट किया, फिर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी पवेलियन भेज दिया। क्रुणाल ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए। इसके बाद सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को आउट कर केकेआर की कमर तोड़ दी। नतीजा ये हुआ कि केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 174 रन ही बना सकी। जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट लिए और आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन दिए, जिससे केकेआर का स्कोर और नीचे आ गया।

RCB’s की कमाल की गेंदबाजी

इस मैच में आरसीबी की गेंदबाजी ने सबको हैरान कर दिया। खास तौर पर क्रुणाल पंड्या ने अपनी चालाकी से केकेआर के बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने तेजी और धीमी गेंदों का ऐसा मिश्रण किया कि बड़े-बड़े बल्लेबाज चक्कर में पड़ गए। रहाणे को उन्होंने डीप में कैच करवाया, वेंकटेश को स्टंप्स पर बोल्ड किया और रिंकू को भी अपनी गेंद से चकमा दे दिया। क्रुणाल की इस शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का खिताब मिला।
जोश हेजलवुड ने भी शुरुआत में डी कॉक को आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया और आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की। सुयश शर्मा ने रसेल का बड़ा विकेट लिया, जो आरसीबी के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ। कुल मिलाकर, आरसीबी के गेंदबाजों ने साबित कर दिया कि उनकी टीम सिर्फ बल्लेबाजी पर ही निर्भर नहीं है।

कोहली और साल्ट की धमाकेदार पारी (Kohli and Salt’s Explosive Knock)

175 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनिंग करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) और फिल साल्ट (Phil Salt) ने पहले 6 ओवर में 80 रन ठोक दिए। साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे। कोहली ने भी 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर अपनी चेज मास्टर की छवि को और मजबूत किया। दोनों ने मिलकर 8.3 ओवर में 95 रनों की साझेदारी की, जिसने केकेआर के गेंदबाजों की हवा निकाल दी।
साल्ट के आउट होने के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रन बनाकर तेजी से स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि, वो और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ज्यादा देर नहीं टिक पाए, लेकिन तब तक खेल लगभग खत्म हो चुका था। आखिर में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने चौका मारकर मैच को 16.2 ओवर में खत्म कर दिया। आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल की और 22 गेंदें अभी बाकी थीं।
विजय माल्या का रिएक्शन: तारीफ के साथ तंज (Vijay Mallya’s Reaction: Praise with a Taunt) आरसीबी की इस जीत के बाद टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “केकेआर पर शानदार जीत के लिए आरसीबी को बधाई। यह सुनकर खुशी हुई कि कमेंटेटरों ने आखिरकार कहा कि आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी लाइनअप अपने आप में बहुत कुछ कहता है।” माल्या का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया।
माल्या का कमेंटेटरों पर तंज कसना इसलिए खास था, क्योंकि आरसीबी को हमेशा से उनकी गेंदबाजी की कमजोरी के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है। टीम अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है और कई बार कमेंटेटरों ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में दम नहीं है। लेकिन इस मैच में क्रुणाल पंड्या और बाकी गेंदबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसने माल्या को मौका दिया कि वो कमेंटेटरों को जवाब दे सकें।

Fans’ Reaction

माल्या के इस पोस्ट के बाद फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए। कोई कह रहा था, “माल्या जी, लंदन से बधाई देने से काम नहीं चलेगा, इंडिया आकर टीम को सपोर्ट करो।” किसी ने लिखा, “आरसीबी की जीत तो शानदार थी, लेकिन माल्या की तारीफ में बैंक वाले भी इंतजार कर रहे हैं।” कुछ फैन्स ने माल्या की तारीफ भी की कि वो आज भी अपनी पुरानी टीम से जुड़े हुए हैं।
दरअसल, विजय माल्या का नाम भारत में विवादों से जुड़ा रहा है। वो बैंकों का कर्ज न चुकाने के मामले में भगोड़ा घोषित हो चुके हैं और लंदन में रह रहे हैं। ऐसे में उनकी हर बात पर लोग मजाक और गंभीरता दोनों तरह से रिएक्ट करते हैं। लेकिन इस बार उनकी बात में दम था, क्योंकि आरसीबी ने सचमुच गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया।

Krunal Pandya: The Real Hero

इस मैच का सबसे बड़ा हीरो कौन था? जवाब है क्रुणाल पंड्या। अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने न सिर्फ केकेआर को रोका, बल्कि आरसीबी को जीत की राह दिखाई। क्रुणाल ने बाद में कहा, “भीड़ के सामने खेलते वक्त फोकस बनाए रखना जरूरी था। आजकल बल्लेबाज हर गेंद पर छक्का मार सकते हैं, तो गेंदबाज को भी अपनी चालाकी दिखानी पड़ती है। मैंने तेज और धीमी गेंदों का इस्तेमाल किया और नतीजा सामने है।”
क्रुणाल का ये प्रदर्शन इसलिए भी खास था, क्योंकि वो इस सीजन में आरसीबी के लिए नए हैं। उन्हें ऑक्शन में 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और पहले ही मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि वो इस कीमत के हकदार हैं। उनकी गेंदबाजी ने कोहली और साल्ट की शानदार बल्लेबाजी से भी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।

कोहली और साल्ट: चेज के मास्टर

विराट कोहली को चेज का बादशाह कहा जाता है और इस मैच में भी उन्होंने ये साबित किया। 59 रन नाबाद बनाकर उन्होंने टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया। दूसरी तरफ, फिल साल्ट ने अपने पुराने टीम केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ 56 रन बनाए। साल्ट पिछले सीजन में केकेआर के लिए खेले थे, लेकिन इस बार ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें लिया और वो पहले ही मैच में छा गए।
इन दोनों की साझेदारी ने खेल को एकतरफा बना दिया। साल्ट ने पावरप्ले में तेजी से रन बनाए, जिससे कोहली को वक्त मिला कि वो अपनी पारी को सेट करें। बाद में कोहली ने अपनी क्लास दिखाई और गेम को फिनिश किया।

रजत पाटीदार की कप्तानी: (Rajat Patidar’s Captaincy: A Great First Step)

आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार के लिए ये पहला मौका था जब वो टीम को लीड कर रहे थे। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, सही वक्त पर क्रुणाल और सुयश को गेंद थमाना और खुद बल्ले से तेज 34 रन बनाना – पाटीदार ने हर मोर्चे पर कमाल किया। मैच के बाद उन्होंने कहा, “शुरुआत में थोड़ा दबाव था, लेकिन दिन अच्छा रहा। सुयश को मैंने रसेल का विकेट लेने के लिए वापस लाया, भले ही वो रन दे दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता।”
पाटीदार की इस सोच ने दिखाया कि वो आक्रामक कप्तानी करना चाहते हैं। उनकी रणनीति ने टीम को जीत दिलाई और फैन्स को उम्मीद दी कि शायद इस बार आरसीबी कुछ खास कर सकती है।

क्या आरसीबी इस बार खिताब जीतेगी? (Will RCB Win the Title This Time?)

आरसीबी के फैन्स पिछले 17 साल से खिताब का इंतजार कर रहे हैं। टीम कई बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। इस बार की शुरुआत देखकर लगता है कि टीम में वो दम है जो पहले नहीं दिखता था। गेंदबाजी में क्रुणाल और हेजलवुड जैसे खिलाड़ी, बल्लेबाजी में कोहली, साल्ट और पाटीदार – ये कॉम्बिनेशन शानदार है। लेकिन अभी सीजन लंबा है। 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad – SRH) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals – RR) का मैच है, और उसी दिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings – CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians – MI) भी भिड़ेंगे। इन टीमों से आगे भी कड़ी टक्कर मिलेगी। फिर भी, इस जीत ने आरसीबी को आत्मविश्वास जरूर दिया है।

एक शानदार शुरुआत

आरसीबी की धमाकेदार जीत की कहानी। विजय माल्या की बधाई ने इसे और मजेदार बना दिया। क्रुणाल पंड्या ने गेंद से, कोहली और साल्ट ने बल्ले से, और पाटीदार ने कप्तानी से सबका दिल जीत लिया। ये जीत सिर्फ 2 पॉइंट्स की नहीं थी, बल्कि एक मैसेज थी कि इस बार आरसीबी कुछ अलग करने आई है।


Share This Post
Previous post

IPL 2025 Prize Money- IPL की ईनामी रकम में फिर ‘उछाल, पहले आईपीएल से दस गुना बढ़ चुकी है ईनामी राशि, किसको कितना मिलेगा, सब जान लो

Next post

Ishan Kishan Century vs RR IPL 2025: ऑरेंज ड्रेस में डेब्यू करते ही ईशान किशन ने मचाया ‘धमाल’, 47 गेंदों में 106 रन कूट दिए,मालकिन को भेजा ‘फ्लाइंग किस’

Post Comment

You May Have Missed