CricketZoneHindi

Ishan Kishan Century vs RR IPL 2025: ऑरेंज ड्रेस में डेब्यू करते ही ईशान किशन ने मचाया ‘धमाल’, 47 गेंदों में 106 रन कूट दिए,मालकिन को भेजा ‘फ्लाइंग किस’

Share This Post

First IPL Century  23 मार्च 2025 को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम (Uppal Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का दूसरा मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने शुरुआत से ही धमाल मचा दिया। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 3 ओवर में 45 रन ठोक दिए। ट्रैविस ने 31 गेंदों में 67 रन बनाएजिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अभिषेक 24 रन बनाकर आउट हुएलेकिन इसके बाद क्रीज पर आए ईशान किशन ने ऐसा रंग जमाया कि राजस्थान के गेंदबाजों के होश उड़ गए। क्रिकेट जोन हिन्दी में आज आपको Ishan Kishan की पूरी कहानी बताएंगे, क्योंकि ईशान किशन की जिंदगी आसान नहीं रही। बिहार के एक छोटे से शहर से निकलकर उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह बनाई।

आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में ईशान ने सिर्फ 47 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी खेलकर धमला कर दिया। उनकी इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के थेऔर उनका स्ट्राइक रेट रहा 225.53। ये शतक आईपीएल 2025 का पहला शतक था और ईशान के आईपीएल करियर का भी पहला शतक। उन्होंने महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा कियाजो किसी भारतीय बल्लेबाज का आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है। इस धमाकेदार पारी की बदौलत सनराइजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैक्योंकि सबसे बड़ा स्कोर (287 रन) भी सनराइजर्स के ही नाम हैजो पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ बना था।

ईशान की इस पारी ने न सिर्फ स्टेडियम में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दियाबल्कि सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) भी खुशी से उछल पड़ीं। काव्या स्टैंड में बैठकर अपनी टीम को चीयर कर रही थींऔर जब ईशान ने अर्धशतक पूरा करके फ्लाइंग किस भेजातो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। काव्या को भेजा ईशान किशन का फ्लाइंस किस सोशल मीडिया पर छा गया है।

दिल से निकली बात

Ishan Kishan

मैच के बाद ईशान किशन ने अपने शतक और टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की। उनकी बातों में आत्मविश्वास और मेहनत का जज्बा साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा,

अच्छा लग रहा है। ये कुछ समय से मन में आ रहा था। पिछले सीजन में भी मैं ऐसा करना चाहता थालेकिन पहला शतक बनाने की खुशी अलग है। टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं उनके लिए अपना बेस्ट देना चाहता हूं। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हमें बहुत आजादी दी है और आत्मविश्वास दिया है। मैनेजमेंट को सलाम करना चाहता हूं। जब अभिषेक और हेड ने शुरुआत कीतो डगआउट में बैठे हम सबको बहुत कॉन्फिडेंस मिला। पिच अच्छी लग रही थी। हम बस राजस्थान को दबाव में लाना चाहते थे। हमें गेंद को सही तरीके से खेलना थाइसे आसान रखना था। राजस्थान के गेंदबाज अच्छे हैंलेकिन अगर हम सही जगह और प्लान के साथ गेंदबाजी करेंतो अच्छा कर सकते हैं।”

ईशान का ये बयान बताता है कि वो कितने फोकस्ड थे। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। सनराइजर्स ने उन पर भरोसा जताया और उन्होंने पहले ही मैच में उस भरोसे को सही साबित कर दिखाया।

सबने दिया साथ

ईशान की शतकीय पारी के अलावा सनराइजर्स की बल्लेबाजी में और भी कई खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया। ट्रैविस हेड ने तेज शुरुआत दीतो हेनरिक क्लासेन ने 34 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने भी 30 रन का योगदान दिया। ये सभी खिलाड़ी पिछले सीजन में भी सनराइजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैंऔर इस बार भी उनकी फॉर्म बरकरार दिखी।

टीम का स्कोर 286 तक पहुंचाने में इन सबका बराबर का हाथ रहा। सनराइजर्स की बल्लेबाजी लाइनअप को देखकर लगता है कि ये टीम इस सीजन में भी बड़े-बड़े स्कोर बनाने की काबिलियत रखती है। पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली इस टीम ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई।

जोफ्रा का बुरा दिन

राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मैच गेंदबाजी के लिहाज से किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उनके स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिएजो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल बन गया। इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के नाम थाजिन्होंने 73 रन दिए थे। जोफ्रा की इस हालत का फायदा ईशान और ट्रैविस ने जमकर उठाया।

हालांकितुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने 3 विकेट लेकर कुछ हद तक टीम को संभालने की कोशिश की। महीश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) ने भी 2 विकेट लिएलेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाजों के आगे राजस्थान का कोई गेंदबाज टिक नहीं सका। रियान पराग (Riyan Parag), जो इस मैच में कप्तानी कर रहे थेके लिए ये शुरुआत निराशाजनक रही। संजू सैमसन (Sanju Samson) चोट की वजह से इस मैच से बाहर थेजिसका असर टीम पर साफ दिखा।

काव्या मारन को ईशान का फ्लाइंग किस (Ishan’s Flying Kiss)

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचती हैं। इस बार भी वो उप्पल स्टेडियम में मौजूद थीं। जब ईशान ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कियातो उन्होंने मैदान से फ्लाइंग किस भेजा। ये पल कैमरे में कैद हो गया और स्टैंड में बैठी काव्या की खुशी देखते ही बन रही थी। वो तालियां बजाने लगीं और उनकी मुस्कान वायरल हो गई।

ईशान ने जब शतक पूरा कियातो काव्या की खुशी दोगुनी हो गई। सनराइजर्स ने ईशान को मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा थाऔर पहले ही मैच में उन्होंने इस कीमत को जायज ठहरा दिया। काव्या का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।

ईशान के लिए क्यों जरूरी था ये शतक?

ईशान किशन पिछले कुछ समय से मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उनकी फॉर्म और फिटनेस पर सवाल उठाए जा रहे थे। बीसीसीआई (BCCI) ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया था। कई लोग कह रहे थे कि ईशान अब पहले जैसे नहीं रहे। लेकिन इस शतक ने सबको चुप कर दिया।

ईशान ने घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) जैसे टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक (210 रन) लगाने वाले ईशान को इसके बावजूद टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul), और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को उनसे आगे रखा गया। लेकिन इस शतक के बाद ईशान ने साबित कर दिया कि वो अभी भी बड़े मंच पर कमाल कर सकते हैं।

आईपीएल उनके लिए एक मौका था अपनी प्रतिभा दिखाने काऔर सनराइजर्स ने उन्हें वो मंच दिया। पहले ही मैच में शतक लगाकर ईशान ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत की राह पर ला दियाबल्कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।

सनराइजर्स की आदत

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़े स्कोर बनाने की आदत रही है। पिछले सीजन में भी उन्होंने कई बार 250 से ज्यादा रन बनाए थे। 2024 में वो फाइनल तक पहुंचेलेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हार गए। इस बार भी उनकी बल्लेबाजी लाइनअप में ट्रैविस हेडअभिषेक शर्माईशान किशनहेनरिक क्लासेन जैसे धुरंधर हैं। गेंदबाजी में पैट कमिंसमोहम्मद शमी (Mohammed Shami), और हर्षल पटेल (Harshal Patel) जैसे नाम हैं।

286 रन का स्कोर बनाकर सनराइजर्स ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो इस सीजन में भी बड़ी टीमों को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। पिछले सीजन का सबसे बड़ा स्कोर (287) भी उनके नाम हैऔर इस बार वो उस रिकॉर्ड को तोड़ने से बस 1 रन पीछे रह गए।

ईशान की मेहनत

ईशान किशन की जिंदगी आसान नहीं रही। बिहार के एक छोटे से शहर से निकलकर उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह बनाई। 2016 में गुजरात लायंस (Gujarat Lions) से आईपीएल डेब्यू करने के बाद वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए लंबे समय तक खेले। मुंबई के लिए उन्होंने कई शानदार पारियां खेलींलेकिन पिछले कुछ सीजन में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 99 रन थाजो शतक से चूक गया था।

2025 में सनराइजर्स ने उन पर दांव लगाया और 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले ही मैच में ईशान ने इस भरोसे को सही साबित कर दिया। उनकी ये पारी न सिर्फ उनके लिएबल्कि उनके फैंस के लिए भी बड़ी खुशी की बात है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई उन्हें बिहारी शेर” कह रहा हैतो कोई बीसीसीआई को उनकी अनदेखी के लिए कोस रहा है।

ईशान का नया अध्याय (A New Chapter for Ishan)

ईशान किशन का ये शतक सिर्फ एक पारी नहींबल्कि उनकी मेहनतजज्बेऔर प्रतिभा का सबूत है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन की शानदार शुरुआत हैऔर ईशान इस टीम के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस जीत ने सनराइजर्स को आत्मविश्वास दिया हैऔर आगे के मैचों में वो और भी धमाल मचा सकते हैं।

ईशान ने अपने बयान में जो कहावो उनकी सोच को दिखाता है – टीम के लिए खेलनाआसान रखनाऔर दबाव बनाना। ये शतक उनके करियर का नया अध्याय हो सकता है। क्या वो इस फॉर्म को बरकरार रखकर टीम इंडिया में वापसी करेंगेये तो वक्त बताएगालेकिन अभी के लिए ईशान किशन हर क्रिकेट फैन के दिल में छा गए हैं। आप क्या सोचते हैंअपनी राय जरूर बताएं!


Share This Post
Ishan Kishan
Previous post

RCB’S first Win- IPL में विराट कोहली की टीम की ‘धमाकेदार’ शुरुआत, लगातार हार के बाद हताशा दूर, विजय माल्या नाचने लगे

Next post

Best and Economical Cricket Kit- IPL देखकर आपके बच्चे भी क्रिकेट किट ख़रीदने जा रहे हैं तो ये ज़रूरी बातें समझा दे, विराट, रोहित के बल्ले कैसे बनते हैं ?

Post Comment

You May Have Missed